रेडीयो टेलिविजन और इंटरनेट से सुचनाऐं लेना

हमारे जीवन मे सुचनाओं का बहुत हि महत्वपुर्ण योगदान है. हमे अगर एक दिन भी सुचना न मिले तो हमारी स्थिती पागलों जैसी हो जाती है. आज तो सुचनायें लेने के कई तरिके हैं जिनमें रेडियो, टेलिवीजन, और इनटरनेट प्रमुख है. इसके अलावा हम पत्र-पत्रिकाओ मे छपने वालि जानकारि, और समाचार तथा लेख महत्वपुर्ण है. समाचार पत्रो मे तो आजकल लगभग हर दुसरे दिन कोई ना कोई परिशि्ष्ट अवस्य प्रकासीत होता है. इनटरनेट से हर रोज लाखो लोग सुचनायें लेते हैं, इसके लिये इनटरनेट का ग्यान होना जरुरी नहि है. लगभग हर वेबसाईट मे एक खोज बाक्स होता है जो कु्छ इस प्रकार होता है. जिसमे ढुढे जाने वाला शब्द भरना होता है और अगर सर्च नामक बट्न है तो उस पर क्लिक किजिये और उस शब्द से रिलेटेड परिणाम आपको दिखाई देने लगता है. अगर ये बटन नहि है तो केवल बोक्स मे शब्द भर कर "एंटर कुन्जी" दबा दें, यानी कम समय मे ज्यादा सुचनाए एकत्र करना. भारत मे पसंद किया जाना वाला रेडियो भी सुचना एकत्रक करने का साधन है. आकाशवाणी, बीबीसी, सीआरआई, और भी न जाने कितने चैनल आपकी रोजमर्या की मनोरनजन और सुचनाओ कि जरुरतो को पुरा करते है. सइसके अलवा ब्लाग भी अब सुचनाओं का बहुत बडा साधन बन रहे हैं.

5 टिप्‍पणियां:

Purvanchal Online ने कहा…

Aapka dhanyabaad itni achhchhi janakari dene ke liye.

E-Guru Rajeev ने कहा…

आपका लेख पढ़कर हम और अन्य ब्लॉगर्स बार-बार तारीफ़ करना चाहेंगे पर ये वर्ड वेरिफिकेशन (Word Verification) बीच में दीवार बन जाता है.
आप यदि इसे कृपा करके हटा दें, तो हमारे लिए आपकी तारीफ़ करना आसान हो जायेगा.
इसके लिए आप अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड (dashboard) में जाएँ, फ़िर settings, फ़िर comments, फ़िर { Show word verification for comments? } नीचे से तीसरा प्रश्न है ,
उसमें 'yes' पर tick है, उसे आप 'no' कर दें और नीचे का लाल बटन 'save settings' क्लिक कर दें. बस काम हो गया.
आप भी न, एकदम्मे स्मार्ट हो.
और भी खेल-तमाशे सीखें सिर्फ़ 'ब्लॉग्स पण्डित' पर.

Hari Joshi ने कहा…

कलर स्‍कीम और लेआउट ठीक कर लेंगे तो पढ़ने में सुविधा होगी

Udan Tashtari ने कहा…

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

जबरदस्त अल्फाज़ भारी बात बधाई हिन्दी चिटठा जगत में आपका स्वागत है निरंतरता की चाहत है मेरा आमंत्रण स्वीकारें मेरे चिट्ठे पर भी पधारे