एच आई वी और ऐड्स

ऐड्स का पुरा नाम होता है ऐक्वायर्ड इम्युनो डेफिसिएन्सी सिन्ड्रोम (Aquired Immuno Deficiency Syndrome)। एक लाईलाज विमारी है जिसकी रोकथाम जानकारि फैला कर किया जा सकता है। इसे फैलाने वाले वायरस को एच आई वि जिसका पुरा नाम ह्युमन इम्युनो डेफिसिएन्सी वायरस (Human Immunodeficiency Virus) कहतें है . अभी तक एड्स कि कोइ भी कारगर दवा उपल्ब्ध नही है एच आई वि के सरीर मे प्रवेश करने के कई वर्ष बाद एड्स कि स्थिती उतप्न होती है. और धिरे-धिरे हमारे सरीर कि रोगों से लडने कि क्षमता कम हो जाती है. कई विमारीया हमे घेर लेती है यानी विमारियो का एक समुह सा हमारे अन्दर बन जाता है और संक्रमण कि इसी अवस्था को एड्स कहते है.
एच आई वी के प्रकार और और बचाव :-
  • एच आई वी दो प्रकार का होता है १.Hiv1 २.ःइव२
  • एच आई वी-१ सबसे ज्यादा और एच आई वी-२ कम घातक होता है, मगर दोनो हि हमारे सरीर कि रोगों से लडने कि क्षमता कम कर देतें हैं।
  • एच आई वी जब सरीर मे प्रवेष करता है तो वह अपनी संख्या धिरे-धिरे बढाने लगता है जिससे सरीर कि रोगों से लडने कि क्षमता कम हो जाती है।
  • सुरुवाती दिनो के ७ से १० हफ्तों मे इसका पता नही चल पाता है जब आप को लगे कि आप संक्रमीत हैं तो १० या १२ हफ्तों के बाद हि खुन कि जांच करायें।
  • Hiv से लडने वाली दवाओं का सेवन लगातार करें और हां दवा रोजाना खायें कभी-कभी दवा पुरी जिंदगी भर भी खानी पड सकती है। और बिना डाक्टर के सलाह से कुछ भी न करें.

ऐड्स होने के मुख्य कारण :-

  • असुरक्षित योन संबंध बनाने से (मतलब बिना कंडोम के प्रयोग के)
  • संक्रमीत रक्त चढाने से
  • संक्रमीत सुई या सिरिंज के इस्तेमाल से
  • और एच आई वी संक्रमीत मा से उसके होने वाले शिशु को

इनसे एड्स नही होता:-

  • एच आई वी संक्रमीत ब्यक्ति से हाथ मिलाने से
  • साथ खाना खाने से, अलिंगन और चुम्बन से, साथ रहने से
  • एच आई वी संक्रमीत ब्यक्ति के तौलिये से हाथ या मुह पोछने से
  • और मच्छर के काटने से.

1 टिप्पणी:

sanjeev dutta ने कहा…

NORTHRN RAILWAY BHARAT SCOUTS & GUIDES HEADQUARTERS DISTRICT , BARODA HOUSE NEW DELHI


Chief Editor


Northern Railway Bharat Scouts & Guides have organized Aids & Welfare Human Chain Rally on 8.12.2009 at Baroda House New Delhi in which 150 Scouts & Guides and leader participated . This Aids & Welfare Human Chain Rally was flagged of by Sh Alok Kansal, District President / HQ, Dr B.B.Agarwal, Chief Health Director, Northern Railway , Sh R.K.Jha, District Chief Commissioner and Sh.N.L.Meena District Commissioner, Scouts . This function was witnessed by many officers of the Headquarters office also.

The Scouts & Guides by carting the posters make a round of the Headquarters office and brought the awareness’ about the aids amongst the staff. This function was appreciated by the officers and staff and was very much impressed of this steps taken by the Scouts & Guides

. This function was organized on accounts of competition of 100 years of Scouting in India



(Sanjeev Dutta )
District Secretary
Northern Railway Bharat Scouts & Guides
Headquarters’ District