भोजपुरी :- फ़िल्म पर एक नजर

क्या आपको पता है दुनिया में लगभग २२ करोण से भी जायदा लोग भोजपुरी बोलते है। भोजपुरी फिल्म पहले भी बनी है और अब भी बन रही है।
"ससुरा बड़ा पैसावाला" मनोज तिवारी अभिनीत ये फ़िल्म जब बाज़ार में आई तो भोजपुरी जगत में मनो तहलका सा मच गया, और भोजपुरी फिल्मो की तरफ़ जाने मने फ़िल्म अभिनेता भी आने लगे, कुछ महीनों से भोजपुरी फ़िल्मों की मीडिया कवरेज में भी इजाफा हुआ है। मनोज तिवारी की ये फ़िल्म काफी चली इसके गीत "भौजी करब न वियाह", "करेंट मारले", "एगो चुम्मा ने देबोजो सरकार" काफी ही उपर हिट हुवे, भोजपुरी और हिन्दी फिल्मो की अभिनेत्री पाखी हेन्गादे की "सैयां से सोलह सिंगर", "बैरी पिया ", और "निरहुआ रिक्श्वाला" ने कुछ सहरो में ससुरा बड़ा पैसावाला के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।, हिन्दी फ़िल्म तेरे नाम में काम कर चुके "रवि किशन" तो भोजपुरी में सबके चहेते बन गए है। उनकी फ़िल्म "पंडित जी बताई न वियाह कब होई" तो हिट भी रही, इसके गाने "भाई भोजपुरिया", "ओढनिया वाली से", और टाइटल गीत तो लोगो के सर चढ़ कर बोला।
(क्रमश : )

कोई टिप्पणी नहीं: